UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (Cabinet Minister Ashish Patel) की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है, जबकि उसमें सवार मंत्री समेत अन्य लोग चोटिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि, ये दुर्घटना मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर हुई है। मंत्री की गाड़ी के दुर्घटना होने की खबर पर पुलिस और पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
पढ़ें :- सीतापुर में अधेड़ ने प्राइवेट पार्ट काट शिवलिंग पर चढ़ाया, मंदिर में देखने वालों की लगी भीड़
आज है शादी की सालगिरह
बता दें कि, आज कैबिनेट मंत्री अशीष पटेल की शादी की सालगिरह है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, वक़्त गुज़रते,वक़्त नहीं लगता! चुटकी बजाते 14 साल गुज़र गए। एक-दूसरे का हाथ थामते वक़्त जीवन की अलग कल्पना मन में थी। क्या पता था ज़िंदगी हमारे सपनों में कुछ अलग रंग भर देगी। जीवन के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर चलते हुए हम दोनों ने कुछ खोया, कुछ पाया।