Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का सीएम योगी ने किया शुभारंभ, काकोरी के शहीदों को किया नमन

UP News: ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का सीएम योगी ने किया शुभारंभ, काकोरी के शहीदों को किया नमन

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: यह मेरा सौभाग्य है कि वर्ष 1925 में काकोरी के जिस ऐतिहासिक स्थल पर महान क्रांतिकारियों ने ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ किया, वहीं से मुझे ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ है। ये बाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर कही।

पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता

उन्होंने कहा कि, आज से 98 वर्ष पहले यहां वीर क्रांतिकारियों के संग्राम से विदेशी हुकूमत की चूलें हिल गई थीं। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद, शचींद्रनाथ सान्याल जैसे अमर क्रांतिकारियों ने एक संकल्प के साथ स्वाधीनता संग्राम को आगे बढ़ाने का कार्य किया था।

पढ़ें :- हर घर नल से जल का सपना दिखाकर लोगों से हैडपंप भी छीन लिए, सपा विधायक ने कहा-यूपी में कितना हुआ काम विभाग और मंत्री को नहीं पता

मुख्यमंत्री ने कहा कि, भारत माता के इन महान सपूतों ने अपने जज्बे से उस समय के निरंकुश शासन को झुकने के लिए मजबूर कर दिया था। आज उन सभी वीर क्रांतिकारियों को श्रद्धा और सम्मान के साथ शत-शत नमन।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह मेरा सौभाग्य है कि वर्ष 1925 में काकोरी के जिस ऐतिहासिक स्थल पर ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ की कार्रवाई उस समय के महान क्रांतिकारियों ने सम्पन्न की थी…उसी स्थल पर आज मुझे ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

पढ़ें :- पहले की सरकारों में फर्जी डिग्री के आधार पर कर दी जाती थी भर्ती...विधानसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी

 

Advertisement