UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार को गोरक्षनगरी में अंतरराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको के फ्रेंचाइजी प्लांट का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पेप्सिको का प्लांट लगने से 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा, इसके अलावा कइयों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
पढ़ें :- UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, ओवैसी ने उठाया सवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गोरखपुर के युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी, यहां पर ही इतने प्लांट लग रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि अब यूपी में अपराध कम हो गए हैं और यहां कानून का राज चल रहा है।
जनपद गोरखपुर में पेप्सी बॉटलिंग प्लांट 'वरुण बेवरेजेज लिमिटेड' के भूमि-पूजन कार्यक्रम में… https://t.co/MzmVqfQ4WQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 8, 2023
पढ़ें :- गूगल मैप ने फिर दिया धोखा: मिट्टी के टीले से टकराई कार, दो लोग हुए घायल
मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्युमेबल गुड्स) का बड़े प्लांट लगने से रोजगार के साथ ही छोटी आपूर्तिकर्ता कंपनियों, पैकेजिंग और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर का विस्तार होगा। कंपनी गोरखपुर के अलावा प्रयागराज, अमेठी और चित्रकूट में भी प्लांट लगाएगी।
पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज ने गीडा में करीब 1100 करोड़ रुपये के निवेश के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू किया है। इस निवेश के धरातल पर आने से 1500 लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रोजगार मिलेगा। गीडा की तरफ से औद्योगिक गलियारे में इसके लिए 50 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।