Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सीएम योगी बोले-डबल इंजन की BJP सरकार प्रतिबद्धता के साथ खेल-क्षेत्र में कर रही कार्य

UP News: सीएम योगी बोले-डबल इंजन की BJP सरकार प्रतिबद्धता के साथ खेल-क्षेत्र में कर रही कार्य

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार को गोरखपुर में ‘सांसद खेल महाकुंभ’ के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर समाजसेवी स्व. राम नरेश राय जी व स्व. गंगा देवी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, डबल इंजन की भाजपा सरकार प्रतिबद्धता के साथ खेल-क्षेत्र में कार्य कर रही है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से युवाओं को उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देने के लिए पूरे देश में सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर मैं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। साथ ही कहा कि, मैं आज कह सकता हूं कि प्रदेश में सांसद खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता के माध्यम से हर संसदीय क्षेत्र में 2,000 से लेकर 2,500 नए खिलाड़ी सामने आए हैं।

हम सांसद खेल महाकुम्भ के माध्यम से अकेले उत्तर प्रदेश से ही लगभग 02 लाख नए खिलाड़ी देने जा रहे हैं। आज खेल और खेलकूद प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के स्तर से अनेक प्रयास प्रारम्भ हुए हैं। प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया और फीट इंडिया को आगे बढ़ाया है, जिसके परिणामस्वरूप आज गांव-गांव में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

साथ ही कहा कि, ओलम्पिक की एकल स्पर्धा में यूपी सरकार द्वारा स्वर्ण पदक विजेता को ₹06 करोड़, रजत पदक विजेता को ₹04 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को ₹02 करोड़ की धनराशि प्रदान की जा रही है। वहीं टीम स्पर्धा में क्रमश: ₹03, ₹02 और ₹01 करोड़ की धनराशि दी जा रही है।

 

पढ़ें :- जो लोग अपनी ही पार्टी में शालीनता और मर्यादा का पालन नहीं कर सकते, वे दूसरों को सीख देने का अधिकार देते हैं खो... अखिलेश पर केशव मौर्य का निशाना

 

Advertisement