UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार को गोरखपुर में ‘सांसद खेल महाकुंभ’ के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर समाजसेवी स्व. राम नरेश राय जी व स्व. गंगा देवी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, डबल इंजन की भाजपा सरकार प्रतिबद्धता के साथ खेल-क्षेत्र में कार्य कर रही है।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से युवाओं को उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देने के लिए पूरे देश में सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर मैं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। साथ ही कहा कि, मैं आज कह सकता हूं कि प्रदेश में सांसद खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता के माध्यम से हर संसदीय क्षेत्र में 2,000 से लेकर 2,500 नए खिलाड़ी सामने आए हैं।
आज गोरखपुर में 'सांसद खेल महाकुंभ' के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी स्व. राम नरेश राय जी व स्व. गंगा देवी जी की प्रतिमा का अनावरण भी हुआ।
डबल इंजन की भाजपा सरकार प्रतिबद्धता के साथ खेल-क्षेत्र में कार्य कर रही है।
आयोजकों को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/RSuxGonh2f
पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 12, 2023
हम सांसद खेल महाकुम्भ के माध्यम से अकेले उत्तर प्रदेश से ही लगभग 02 लाख नए खिलाड़ी देने जा रहे हैं। आज खेल और खेलकूद प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के स्तर से अनेक प्रयास प्रारम्भ हुए हैं। प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया और फीट इंडिया को आगे बढ़ाया है, जिसके परिणामस्वरूप आज गांव-गांव में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
साथ ही कहा कि, ओलम्पिक की एकल स्पर्धा में यूपी सरकार द्वारा स्वर्ण पदक विजेता को ₹06 करोड़, रजत पदक विजेता को ₹04 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को ₹02 करोड़ की धनराशि प्रदान की जा रही है। वहीं टीम स्पर्धा में क्रमश: ₹03, ₹02 और ₹01 करोड़ की धनराशि दी जा रही है।
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज