Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: सीएम योगी का निर्देश, अवैध और डग्गामार बसों के संचालन के खिलाफ अभियान चलाकर करें कार्रवाई

यूपी: सीएम योगी का निर्देश, अवैध और डग्गामार बसों के संचालन के खिलाफ अभियान चलाकर करें कार्रवाई

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। अवैध और डग्गामार बसों का संचालन करने वालों की अब खैर नहीं है। बिना फिटनेंस और आवश्यकता से अधिक सवारियां भरकर चलने वाले बस संचालकों के खिलाफ भी शिकंजा कसा जायेगा। सीएम योगी (CM Yogi) के निर्देश के बाद परिवहन विभाग (transport Department) अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा। सीएम (cm) ने परिवहन विभाग (transport Department) को विशेष सतर्कता बरतते हुए डग्गामार बसों का संचालन रोकने के निर्देश दिए।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

इसके साथ ही उन्होंने परमिट सहित अन्य दस्तावेज जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ओवरलोडिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी अफसरों को दिए। गौरतलब है कि, यूपी के बाराबंकी में दो दिनों एक बड़ी घटना हुई थी। पंजाब के लुधियान से सवारियां लेकर डबर डेकर बस पंजाब जा रही थी।

इस दौरान बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास बस सड़क हादसे का शिकर हो गई। इस हादसे में 18 यात्रियों की जान चली गयी थी। इस हादसे के बाद अवैध और डग्गामार बसों के खिलाफ सीएम योगी ने अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 

पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया
Advertisement