Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: नशे में धुत ट्रक चालक ने कार को एक किलोमीटर तक घसीटा, हिरासत में आरोपी

UP News: नशे में धुत ट्रक चालक ने कार को एक किलोमीटर तक घसीटा, हिरासत में आरोपी

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: मेरठ में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। परतापुर में सीओ ब्रह्मपुरी कार्यालय के सामने नशे में ट्रक चालक ने एक कार को करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। पुलिस को जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
बताया जा रहा है कि, शॉप्रिक्स मॉल के पास स्थित सीओ ब्रह्मपुरी कार्यालय के सामने से एक ट्रक चालक कार को धकेलता हुआ एक किलोमीटर दूर संजय वन के आगे तक ले गया। हालांकि, इस दौरान कोई भी कार में सवार नहीं था। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया।
परतापुर इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि आरोपी अलीपुर मोरना हस्तिनापुर निवासी अमित है। इसके खिलाफ तहरीर नहीं मिली है। यदि कार चालक तहरीर नहीं देता है तो पुलिस अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करेगी।
Advertisement