Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : चुनाव आयोग ने आजाद समाज पार्टी सहित 127 दलों को जारी किया नोटिस, नहीं दिया खर्च का हिसाब

UP News : चुनाव आयोग ने आजाद समाज पार्टी सहित 127 दलों को जारी किया नोटिस, नहीं दिया खर्च का हिसाब

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा (UP Assembly) और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद चुनाव में खर्च का ब्योरा न देने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) सहित प्रदेश के 127 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया है।

पढ़ें :- Video: मौलाना को महिला ने हंटर से जमकर पीटा, 15 वर्षीय लड़की के गलत काम करने का आरोप

चुनाव आयोग (Election Commission) के तरफ से जारी की गई नोटिस में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदेश के 127 राजनीतिक दलों ने 2021-22, 2022-23 और 2023-24 का वार्षिक ब्योरा पेश नहीं किया है। वहीं, इन दलों ने 2019 के बाद लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) और राज्य विधानसभा चुनाव (State Assembly Elections) में प्रतिभाग किया पर अपने खर्च का ब्योरा नहीं दिया। ऐसे में इन दलों को कारण बताओ नोटिस (Show-Cause Notices) जारी किया गया है।

बता दें कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (Representation of the People Act) के तहत विधानसभा चुनाव के बाद 75 दिनों में और लोकसभा चुनाव के बाद 90 दिनों में अपने खर्च ब्योरा चुनाव आयोग (Election Commission) को देना होता है। प्रदेश के 127 दलों ने ब्योरा नहीं दिया तो उन्हें कारण बताओ नोटिस (Show-Cause Notices) जारी किया गया है।

पढ़ें :- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के आसपास चल रहा नकली सिरप रैकेट, सांसद धर्मेंद्र यादव के पास उस जाति के माफियाओं की लिस्ट जिन्हें गिफ्ट की गईं करोड़ों की गाड़ियां, दावे से मचा हड़कंप
Advertisement