UP News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वो बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। ताजा मामला मिर्जापुर का है, जहां पर मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात की। यहां के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास एक्सिस बैंक के एटीएम कैश वैन को बदमाशों ने लूट लिया। इस दौरान विरोध पर गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा
वहीं, गोलीकांड में तीन अन्य लोग घायल हो गए। इस सनसनीखेज वारदात को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने अंजाम दिया। कैशवैन को लूटने के बाद बेखौफ बदमाश असहला लहराते हुए भाग निकले। शुरूआती जानकारी के अनुसार बदमाशों ने करीब 22 लाख रुपये की लूट की है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
उत्तरप्रदेश का कोई ज़िला नहीं बचा है जहां जंगल राज न हो आज मिर्ज़ापुर में दिनदहाड़े गार्ड को गोली मार कर पर बैंक की कैश वैन लूट ली गयी !
दुखद pic.twitter.com/t8dXaIYbxw— Ajay Rai
(@kashikirai) September 12, 2023
पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव
भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में वारदात होने से मचा हड़कंप
बता दें कि, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई सनसीनखेज वारदात से हड़कंप मच गया। कानून व्यवस्था के दावों की भी पोल खुल गयी। हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस बदमाशों की धर पकड़ के लिए जुट गयी है।
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
लूटकांड के दौरान बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। इसमें दिख रहा है कि बदमाश बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दिए हैं। वहीं, पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पूरी रेकी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया है।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार को घेरा
इस घटना पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश का कोई ज़िला नहीं बचा है जहां जंगल राज न हो आज मिर्ज़ापुर में दिनदहाड़े गार्ड को गोली मार कर पर बैंक की कैश वैन लूट ली गयी! दुखद