UP News: गर्मी शुरू होते ही अग्निकांड की घटनाएं बढ़ जाती हैं। अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ (Chief Minister Yagi Adityanath) ने अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने अग्निशमन दस्ता को हर समय अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने ये निर्देश दिए हैं।
पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जाती है। इस बार हमें समय से तैयारी कर लेनी चाहिए। अग्निशमन दस्ता हर समय अलर्ट मोड पर रहे। खेत खलिहान व वनों में आग लगने की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जाए।’
गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जाती है। इस बार हमें समय से तैयारी कर लेनी चाहिए।
अग्निशमन दस्ता हर समय अलर्ट मोड पर रहे। खेत खलिहान व वनों में आग लगने की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जाए: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/i2KbD7OU3V
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 15, 2023
पढ़ें :- जो लोग अपनी ही पार्टी में शालीनता और मर्यादा का पालन नहीं कर सकते, वे दूसरों को सीख देने का अधिकार देते हैं खो... अखिलेश पर केशव मौर्य का निशाना
H3N2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण को लेकर रहें अलर्ट
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि, विगत कुछ दिनों में H3N2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण की स्थिति देखी जा रही है। शासन सहित सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर रहे। प्रत्येक जनपद में इसके मरीजों की दैनिक मॉनिटरिंग की जाए। एक-एक मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। आम लोगों को इसके लक्षणों की पहचान और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाए। कोविड के केस भी बढ़ रहे हैं, स्थिति पर सतत नजर बनाए रखें, आवश्यकतानुसार टेस्टिंग बढ़ाई जाए।