लखनऊ। UP News: यूपी एटीएस (UP ATS) ने मानव तस्करी (human trafficking) करने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। यूपी एटीएस (UP ATS) का दावा है कि ये गैंग बांग्लादेश (Bangladesh) से महिलाओं और बच्चों को अवैध तरीके से भारत लेकर आते थे और इन्हें यहां पर बेच देते थे।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
वहीं, इस खुलासे के बाद यूपी एटीएस (UP ATS) इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश शुय कर दी है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी के लिए 30 अधिकारियों ने करीब 36 घंटे से ज्यादा की मेहनत की है, जिसके बाद ये ऑपरेशन सफल हुआ।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant Kumar) ने बताया कि बीते दिनों सूचना मिली थी की बांग्लादेश (Bangladesh) और म्यामार (Myanmar) के नागरिकों को इस गैंग के लोग भारत लाते हैं और अवैध तरीके से उनके दस्तावेज तैयार करके नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में अवैध तरीके से बसाते हैं।
इसकी सूचना मिलने के बाद यूपी एटीएस (UP ATS) इस गैंग का पता लगाने में जुटी हुई थी, जिसके बाद इस गैंग से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सक। एडीजी प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar) ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बांग्लादेश की नागरिकता पहचान पत्र समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।