UP News: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chowdhary) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को पत्र लिखा है। उन्होंने गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग की है। अपने पत्र में जयंत चौधरी ने लिखा है कि गन्ने का आधा पेराई सत्र बीत चुका है। सराकर ने अब तक मूल्य की घोषणा नहीं की है। ऐसी स्थिति में किसान बिना मूल्य जाने ही गन्ना आपूर्ति के लिए मजबूर हैं।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
साथ ही लिखा है कि, जब यूपी में विधान सभा चुनाव आसन्न थे तब आपके नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गन्ना पेराई सत्र के लिए 26 दिसंबर 2021 को गन्ने का मूल्य घोषित कर दिया था।
उस समय अदालत के आदेश के साथ ही भाजपा सरकार ने भी गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिन में करने और विलंब होने पर ब्याज के साथ भुगतान करने की घोषणा की थी लेकिन, किसान के इस मूल अधिकार के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्घता कमजोर प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि मूल्य घोषित न होने से गन्ना किसान बहुत दुखी हैं। अत: जल्द ही मूल्य घोषित करें।