Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : यूपी की मित्र पुलिस का फिर दिखा अमानवीय चेहरा,गैंगरेप पीड़िता का बयान लेने पहुंचे दरोगा की छेड़खानी

UP News : यूपी की मित्र पुलिस का फिर दिखा अमानवीय चेहरा,गैंगरेप पीड़िता का बयान लेने पहुंचे दरोगा की छेड़खानी

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। यूपी पुलिस (UP Police) जनता के दिलों में जगह बनाने के लिए अपनी छवि सुधारने का लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा( Inhuman Face of Friendly Police) आए दिन उजागर होता रहता है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के अयोध्या जिले (Ayodhya District) से सामने आया है। जहां एक गैंगरेप पीड़िता (Gangrape Victim)  का बयान लेने गए दरोगा ने जिस कृत्य को अंजाम दिया उसे सुनकर आप भी शर्मसार हो जाएंगे।

पढ़ें :- Rahul Gandhi Sambhal Visit: दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर रोका गया राहुल गांधी का काफिला; कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प

बता दें कि दरोगा पर गैंगरेप पीड़िता (Gangrape Victim) से छेड़खानी करने का बड़ा आरोप लगा है। रविवार को हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने शादी वर्दी में गए दरोगा जी की जमकर पिटाई कर दी। जिसकी जानकारी के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस दरोगा को लेकर अस्पताल पहुंची और उसका मेडिकल कराया। इस मामले में आरोपी दरोगा के पी यादव (Inspector KP Yadav) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

बता दें कि यह पूरा मामला बीकापुर कोतवाली (Bikapur Kotwali) क्षेत्र के कोछा गांव का है। जहां अयोध्या जनपद (Ayodhya District) के इनायतनागर थाने (Thana Inayatnagar)  में तैनात दरोगा केपी यादव (Inspector KP Yadav) एक गैंगरैप पीड़िता (Gangrape Victim)  से बयान लेने गए थे। दरोगा जी न तो वर्दी में गए और न ही महिला से बयान लेते समय महिला सिपाही ही अपने साथ ले गए। बताया जाता है कि महिला से अकेले में बयान लेते समय दरोगा ने छेड़खानी और अश्लील हरकत शुरू कर दी। जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो ग्रामीण जमा हो गए और शादी वर्दी में अकेले गए दरोगा जी की पिटाई कर दी। इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय बीकापुर कोतवाली पुलिस (Bikapur Kotwali Police) मौके पर पहुंची और दरोगा जी को लेकर अस्पताल पहुंची जहां उनका उपचार और मेडिकल हुआ। इस मामले में आरोपी दरोगा केपी यादव (Inspector KP Yadav) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच (Departmental Inquiry) शुरू कर दी गई है।

महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई : अतुल सोनकर

पढ़ें :- सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद सट्टे के ठेकेदारों ने किया जानलेवा हमला, कहा-पीएम के यहां भी शिकायत कर लो सट्टा हमारे हिसाब से चलेगा

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर (Superintendent of Police Rural Atul Sonkar) ने बताया कि एक महिला द्वारा यह तहरीर दी गई कि थाना इनायतनगर (Thana Inayatnagar) पर तैनात एक उप अधीक्षक द्वारा उनके साथ गलत हरकत की गई है। आरोपी के खिलाफ तत्काल अभियोग पंजीकृत कर समुचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement