UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) बुधवार को मंत्रीगणों, विभागीय अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गणों के साथ जनपद अयोध्या और वाराणसी में संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने प्रदेश के समग्र विकास हेतु मंत्रीगणों एवं अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, औद्योगिक विकास आयुक्त स्तर से MoU की साप्ताहिक विभागवार समीक्षा की जाए। कोई समस्या हो तो मुख्य सचिव को अवगत कराएं एवं तत्काल समाधान निकालें।
पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार
#UPGIS23 में उत्साहपूर्वक भाग लेने वाले प्रत्येक निवेशक से संपर्क कर उनकी आवश्यकताओं-अपेक्षाओं को जानें और नीतियों-नियमों के अनुरूप उन्हें तत्काल उसका लाभ दिलाया जाए।
सुनिश्चित करें कि निवेशकों से जुड़ी कोई भी फाइल अनावश्यक लंबित न रहे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 15, 2023
पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?
साथ ही UPGIS23 में उत्साहपूर्वक भाग लेने वाले प्रत्येक निवेशक से संपर्क कर उनकी आवश्यकताओं-अपेक्षाओं को जानें और नीतियों-नियमों के अनुरूप उन्हें तत्काल उसका लाभ दिलाया जाए। सुनिश्चित करें कि निवेशकों से जुड़ी कोई भी फाइल अनावश्यक लंबित न रहे। नई स्थापित होने जा रहीं इकाइयों के साथ संवाद करते हुए युवाओं को अधिकाधिक लाभ दिलाया जाए।
साथ ही मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि, प्रदेश में स्थापित हो रहीं औद्योगिक इकाइयों/कंपनियों को स्किल्ड/सेमी स्किल्ड/अनस्किल्ड मैनपॉवर की आवश्यकता होगी। इससे हमारे ITI के प्रशिक्षार्थियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत इकाइयों में प्रशिक्षण हेतु युवाओं को अवसर दिलाएं। निवेशकों की सुगमता के लिए ‘मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र’ योजना अंतर्गत ‘उद्यमी मित्रों की तैनाती तत्काल की जाए। राष्ट्रीय स्तर, अथॉरिटी लेवल और हर जिले में उद्यमी मित्र की तैनाती कर दी जाए। चयन में पारदर्शिता हो और योग्य युवाओं का ही चयन करें।