Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : ओपी राजभर बोले- विपक्षी दलों की बैठक से हिली भाजपा, माया-अखिलेश आए साथ तो यूपी की 75 सीटें विपक्ष की झोली में

UP News : ओपी राजभर बोले- विपक्षी दलों की बैठक से हिली भाजपा, माया-अखिलेश आए साथ तो यूपी की 75 सीटें विपक्ष की झोली में

By संतोष सिंह 
Updated Date

जौनपुर। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले भाजपा गठबंधन में शामिल होने की अटकलों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के सुर बदलने लगे हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक से भाजपा (BJP) का शीर्ष नेतृत्व हिल गया है। भाजपा (BJP) नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गईं हैं। यही कारण है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की बात की जाने लगी है।

पढ़ें :- कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली : सीएम योगी

ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) बुधवार को गाजीपुर जिले (Ghazipur District) के नसीरुद्दीनपुर ग्राम पंचायत (Naseeruddinpur Gram Panchayat) के राजापुर गांव पहुंचे थे। अपने प्रतिनिधि सिंहासन राम के आवास पर ओपी राजभर (OP Rajbhar)  ने खास बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र में सरकार का रास्ता उत्तर प्रदेश बनाता है।

राजभर ने कहा कि अगर बसपा और सपा एक साथ आते हैं तो यूपी की 80 में से 75 सीटें विपक्ष की झोली में

राजभर ने आगे कहा कि अगर बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) और सपा सुप्रीम अखिलेश यादव (SP Supreme Akhilesh Yadav) एक साथ आ जाते हैं तो प्रदेश की 80 में से 75 सीटें विपक्ष की झोली में होंगी। ओमप्रकाश राजभर ने पीडीए गठबंधन पर कहा कि अगर अखिलेश (Akhilesh) और मायावती (Mayawati) साथ आ जाते हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा।

उन्होंने कहा कि 2024 से पहले सभी विपक्षी दल मिल गए तो केंद्र की सत्ता को केवल उत्तर प्रदेश ही रोक देगा। कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अधिकारियों के उत्पीड़न से त्राहि-त्राहि कर रही है। जनता को न्याय की जगह पर प्रताड़ित किया जा रहा है, उनसे धन उगाही हो रही है। इसके बाद भी सरकार के मुखिया अपनी पीठ थपथपाते नहीं थक रहे हैं। आज विपक्ष को एकजुट होकर सरकार के दावों की पोल खोलनी चाहिए। जितनी महंगाई बढ़ी है उतना ही उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है। महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता परेशान है।

पढ़ें :- असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं...उपचुनाव के नतीजों के बाद बोले अखिलेश यादव

देश को यूनिफॉर्म सिविल कोड की जरूरत नहीं

सुभासपा अध्यक्ष ने पटना में आयोजित 17 विपक्षी दलों की बैठक को उचित ठहराया। कहा कि इस बैठक से भाजपा (BJP) का शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह से हिल गया है। यही कारण है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की बात की जाने लगी है। उन्होंने कहा कि आज देश को यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की जरूरत नहीं है। आज जरूरत है सबको सामान शिक्षा और सबको सामान स्वास्थ्य (Education for all and health for all) की।
अगर सबको सामान शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाएं तो निश्चित रूप से भारत विकसित देशों की श्रेणी में आ जाएगा। इस दौरान सुभासपा जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर, सालिक यादव, विधायक प्रतिनिधि सिंहासन राम आदि मौजूद रहे।
Advertisement