Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. UP News: ओपी राजभर ने बताया आखिर वो क्यों एनडीए में हुए शामिल?

UP News: ओपी राजभर ने बताया आखिर वो क्यों एनडीए में हुए शामिल?

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है। रविवार को विपक्षी को एक और बड़ा झटका लगा, जब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी फिर से एनडीए का हिस्सा बन गई। ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद एनडीए में शामिल होने का एलान किया।

पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना

एनडीए का हिस्सा बनने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘भाजपा और सुभासपा आए साथ…सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी’।

बता दें कि, पिछले काफी दिनों से ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के एनडीए में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। ऐसे में भाजपा के साथ गठबंधन होने की अटकलों को विराम देते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मौके पर राजभर के बड़े पुत्र डॉ. अरविंद राजभर के अलावा केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहे। करीब पौन घंटे के मुलाकात के बाद अब सुभासपा का भाजपा के साथ गठबबंधन होना पक्का हो गया।

उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि, ओम प्रकाश राजभर जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।

 

 

 

पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित
Advertisement