UP News: गणतंत्र दिवस के मौके पर मेरठ में एक युवक राष्ट्रगान का अपमान किया। राष्ट्रगान के दौरान वो नृत्य करता दिखा। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अदनाम बताया। वहीं, दो अन्य आरोपियों की अभी पुलिस तलाश कर रही है।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
रेलवे रोड थाना प्रभारी का कहना है कि सोशल मीडिया पर 26 सेकेंड का यह वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक युवक नृत्य कर रहा है, जबकि दूसरे युवक शोर मचा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त की।
इसके बाद ईदगाह भटीपुरा निवासी अदनान को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, ईदगाह निवासी आरोपी रूहुल और नवील फरार हैं। उधर, थाने पहुंचे हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी सचिन सिरोही सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की।