UP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व aaropजी-20 की तैयारियां अंतिम चरण में है। सरकार की तरफ से इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। इसको देखते हुए शासन की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
शासन व विभागों के समूह क व ख के सभी अधिकारियों की छुट्टियों पर 10 से 15 फरवरी तक रोक लगा दी है। इनमें आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के साथ विभागाध्यक्ष व उनके अधीन कार्यरत अधिकारी भी शामिल हैं।
इसके साथ ही जिन अधिकारियों की छुट्टी पहले से स्वीकृत थीं, उनकी छुट्टियों को भी निरस्त कर दिया गया। बता दें की, प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और 13 से 15 फरवरी तक जी-20 की बैठकें हो रही हैं।
इनमें लखनऊ मंडल के समूह क व ख के ज्यादातर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, इसको देखते हुए वीवीआईपी मूवमेंट वाले पांच मार्गों पर आठ दिन (नौ से 16 फरवरी) तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। यह डायवर्जन सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा।