Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सेवानिवृत्त आईएएस अरविंद कुमार बने उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष

UP News: सेवानिवृत्त आईएएस अरविंद कुमार बने उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की सेवानिवृत्त आईएएस अरविंद कुमार (Arvind Kumar) ने सोमवार को शपथ ली। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष आरपी सिंह का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो गया था, जिसके बाद से ये पद खाली था। इस पद के लिए कई ​वरिष्ठ अफसरों ने जोर आजमाइश की लेकिन आखिरी में अरविंद कुमा के नाम पर मुहर लगी।

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय

दरअसल, इसके पीछे उनके अनुभव को देखा जा रहा है। बिजली सेक्टर में फील्ड से लेकर शासन तक का उनके अनुभव को ध्यान में रखकर उन्हें इस पद के लिए चुना गया था। इसके साथ ही सीएम योगी के करीबी अफसरों में इनकी गिनती होती रही है और बेहद ही साफ-सुथरी छवि व आम जन से अच्छा व्यवहार भी उन्हें चुने जाने का आधार बना।

बता दें कि, सेवानिवृत्त आईएएस अरविंद कुमार (Arvind Kumar)  ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव से अपर मुख्य सचिव तक की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही पावर कॉरपोरेशन, उत्पादन, पारेषण व वितरण निगमों के भी चेयरमैन रहे हैं। सबसे कठिन माने जाने वाले पूर्वांचल के विद्युत वितरण निगम के एमडी के रूप में उनका कार्यकाल काफी सराहा जाता है। इस वर्ष फरवरी में सेवानिवृत्ति के बाद सीएम ने उन्हें अपना सलाहकार बनाया था और औद्योगिक विकास सेक्टर की जिम्मेदारी दी थी।

Advertisement