शाहजहांपुर । हावड़ा से अमृतसर (Howrah to Amritsar) जाने वाली 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस (13006 Punjab Mail Express) की जनरल कोच में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई। जल्दबाजी में ट्रेन से नीचे कूदने से करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College of Shahjahanpur) में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन (Miranpur Katra Station) के बीच ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह पर चालक ने गाड़ी को रोक दिया। ट्रेन की आधी बोगी नदी के पुल पर और आधी बाहर थी। गाड़ी के रुकते ही यात्रियों ने नीचे कूदने लगे। अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
जांच में सबकुछ ठीक मिला
हादसे में कई लोगों के चोट आई है। कई बोगी खाली होने के बाद चालक और गार्ड ने चेक किया तो सब कुछ ठीक मिला। इसके बाद घायलों को महिला और गार्ड बोगी में सवार कर शाहजहांपुर (Shahjahanpur ) के लिए रवाना किया गया। वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शाहजहांपुर स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
रविवार सुबह 10:10 पर ट्रेन को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन (Shahjahanpur Railway Station) पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोका गया। रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ (RPF) के जवान पहुंच गए। पांच एंबुलेंस को बुला लिया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) में भर्ती कराया गया। इस बीच 30 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। जांच में सबकुछ सही मिलने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
शरारती तत्वों ने की ये करतूत
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता (Aditya Gupta, Senior DCM of Moradabad Railway Division) ने बताया कि बिलपुर के पास सुबह कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन नंबर 13006 के जनरल जीएस कोच (General GS coach of train number 13006) में रखा अग्निशमन यंत्र (Fire Fighting Equipment) चलाया, जिसके चलते गाड़ी को रोक दिया गया। जिससे दहशत में आए यात्री कूदने लगे। दो यात्रियों को चोट आई है। घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। शरारती तत्वों की पहचान करने के लिए जांच कराई जा रही है।