Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: जेल में बंद माफियाओं पर और कसेगा शिकंजा, प्रदेश की जेलों का निरीक्षण करेंगे IPS अधिकारी

UP News: जेल में बंद माफियाओं पर और कसेगा शिकंजा, प्रदेश की जेलों का निरीक्षण करेंगे IPS अधिकारी

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद माफियाओं पर और अधिक शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गयी है। इसको लेकर अब जेलों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए पांच आईपीएस अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। इन्हें स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन से भी फीडबैक लेकर दस दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

पढ़ें :- UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, ओवैसी ने उठाया सवाल

डीजी जेल एसएन साबत की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि आईपीएस शिवहरि मीना, सुभाष चंद्र शाक्य, हिमांशु कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव व हेमंत कुटियाल को प्रदेश की जेलों के निरीक्षण करना है।

ये पुलिस अधिकारी केंद्रीय कारागार नैनी, जिला कारागार चित्रकूट, जिला कारागार जौनपुर व आजमगढ़, केंद्रीय कारागार वाराणसी, जिला कारागार वाराणसी व सोनभद्र, जिला कारागार बलिया, मऊ, फतेहपुर व बांदा का निरीक्षण करना है।

निरीक्षण में उन्हें कारागार की कार्य प्रणाली के साथ-साथ अनियमितताओं, अवांछित गतिविधियों, विधि के विपरीत हो रही कार्यवाही की संभावना आदि से संबंधित जांचकर दस दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे।

 

पढ़ें :- गूगल मैप ने ​फिर दिया धोखा: मिट्टी के टीले से टकराई कार, दो लोग हुए घायल
Advertisement