UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक अभिताभ बाजपेयी (Abhitabh Bajpai) ने शुक्रवार को अनोखा धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी कार पर नाव रखकर प्रदर्शन किया। हालांकि, इस पर ट्रैफिक पुलिस ने दो हजार रुपये का चालान कर दिया। आरोप है कि उन्होंने कार पर नाव रखकर रोड पर निकलने के दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ा है।
पढ़ें :- Rajpal Yadav Passes Away: नहीं रहे राजपाल सिंह यादव, सपा में दौड़ी शोक की लहर; सैफई में होगा अंतिम संस्कार
ऐसे में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 2 हजार रुपये का चालान कटा है। दरअसल जलभराव की समस्या को लेकर अमिताभ बाजपेयी जनता को नाव चलाने की सलाह दे रहे थे। इस दौरान विधायक कार पर नाव रखकर जल भराव का विरोध प्रदर्शन करने के लिए निकले। सरसैया घाट से बड़े चौराहे तक उन्होंने नौका भी चलाई।
इसके बाद सिविल लाइन पर विधायक का चालान हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जगह-जगह जलभराव से निजात नहीं मिल रही है। कहा कि करोड़ों का बजट पास होता है लेकिन कागजों पर ही सफाई होती है। कई शिकायतों के बाद भी अधिकारी नहीं जाग रहे हैं।
बता दें कि, कानपुर में बीते दो तीन दिनों रूक-रूक कर बारिश हो रही है। इसकी वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गयी है। ऐसे में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने शुक्रवार को अनोखा प्रदर्शन किया। अमिताभ बाजपेयी अपनी कार की छत पर नाव रखकर उस पर सवार हो गए।