Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

UP News: सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। शनिवार रात हुई ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) से बातचीत में भी कोई हल नहीं निकल पाया। वहीं, अब विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति 72 घंटे पूरे होने के बाद अपनी आगे की रणनीति तय करेगी। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि, सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी।

पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे
पढ़ें :- UP News: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए आई अच्छी खबर, अब पूरी होगी उनकी ये बड़ी मांग

इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि, निजी हाथों में बिजली सौंपने के लिए दिल्ली-लखनऊ मिलकर यूपीवालों व बिजलीकर्मियों दोनों को उत्पीड़ित कर रहे हैं। रविवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘उप्र की जनता जिस तरह बिजली संकट से जूझ रही है, उसे देखते हुए हम ये अपील करते हैं कि सपा के नेतागण, कार्यकर्ता व शुभचिंतक तब तक इन्वर्टर या जेनरेटर जैसे बिजली के वैकल्पिक साधनों का व्यक्तिगत प्रयोग न करें जब तक बिजली की बहाली न हो जाए। सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी।’

वहीं, शनिवार को ट्वीट कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लिखा था कि, ‘निजी हाथों में बिजली सौंपने के लिए दिल्ली-लखनऊ मिलकर यूपीवालों व बिजलीकर्मियों दोनों को उत्पीड़ित कर रहे हैं। भाजपाई संविदाकर्मियों का रोज़गार छीनना चाहते हैं? जो पुलिस क़ानून-व्यवस्था नहीं संभाल पाती, वो बिजली क्या संभालेंगी? सपा के समय घाटे से उबरा कारपोरेशन अब घाटे में क्यों है?

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
Advertisement