UP News: सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के लड़ाकू विमानों ने अपनी ताकत दिखाई। आपातकालीन अभ्यास के तहत लड़ाकू विमान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर उतरे। इस अभ्यास में सुखोई और मिराज लड़ाकू विमान भी हिस्सा ले रहे हैं। करीब चार घंटे तक ये एयर शो चलता रहेगा।
पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा
वहीं, इस दौरान एक्सप्रेस वे पर कुत्ता आने के बाद हड़कंप मच गया। ये देख अफसरों के हाथ पांव फूल गए। किसी तरह से उसे एक्सप्रेसवे से भगाया गया, जिसके तुरंत बाद केएफ 118 विमान उतरा। इस दौरान अफसर भी विमानों के साथ फोटो लेने के लिए उत्साहित नजर आए।