Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य बोले-गौमांस खाने वालों को हिंदू बनाकर उन्हें भी अपमानित करने का इरादा है क्या?

UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य बोले-गौमांस खाने वालों को हिंदू बनाकर उन्हें भी अपमानित करने का इरादा है क्या?

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: रामचरित मानस पर टिप्पणी कर घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) इन दिनों हमलावर हैं। उनके खिलाफ हिंदू संगठन और भाजपा नेताओं की तरफ से लगातार हमले बोले जा रहे हैं। राजधानी लखनऊ के दो थानों में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गयी हैं। इसके बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार पलटवार कर रहे हैं।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

शुक्रवार को भी उन्होंने बड़ा बयान दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘देश की समस्त महिलायें व शूद्र समाज यानि आदिवासी, दलित, पिछड़े, जो सभी हिंदू धर्मावलंबी ही हैं तथा जिनकी कुल आबादी 97% है, को तो अपमानित किया ही जा रहा है। गौमांस खाने वालों को हिंदू बनाकर उन्हें भी अपमानित करने का इरादा है क्या? बोलो, बोलो हसबोले जी।’

इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने ट्वीट कर लिखा था कि, “इंडियंस आर डाग” कहकर अंग्रेजों ने जो अपमान व बदसलूकी ट्रेन में गांधी जी से किया था, वह दर्द गांधी जी ने ही समझा था। उसी प्रकार धर्म की आड़ में जो अपमानजनक टिप्पणियां महिलाओं व शुद्र समाज को की जाती हैं उसका दर्द भी महिलायें और शुद्र समाज ही समझता है।

Advertisement