Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य से एसटीएफ ने की पूछताछ, जानिए पूरा मामला

UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य से एसटीएफ ने की पूछताछ, जानिए पूरा मामला

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (MLC Swami Prasad Maurya) से एसटीएफ (STF) ने पूछताछ की है। पूर्व कैबिनेट मंत्री से हुई पूछताछ के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि उनके निजी सचिव रहे अरमान खां ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की थी, जिसमें उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी।

पढ़ें :- YouTuber Bhupendra Jogi: यूट्यूबर भूपेन्द्र जोगी पर अज्ञात लोगो ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

वहीं, इसी मामले में एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) से भी पूछताछ की है। बता दें कि, यूपी एसटीएफ ने बीते अप्रैल में स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के निजी सचिव अरमान को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप था कि स्वामी प्रसाद के मंत्री रहते समय उनके कार्यालय में बैठक नौकरी के नाम पर ठगी का गिरोह चला रहा था। इसी सिलसिले में यूपी एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद को तलब किया था। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)) से करीब एक घंटे तक एसटीएफ ने पूछताछ की है।

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा में हुए शामिल
बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)) ने भाजपा से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। सपा के टिकट पर वो फाजिलनगर से चुनाव लड़े थे लेकिन वहां से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सपा ने उन्हें विधान परिषद भेजा।

Advertisement