UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों के साथ ही कई अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, किसानों ने दिया साथ तो किसान हुआ तबाह, यदि कुछ बचा-खुचा, तो छुट्टा जानवरो ने कर दिया सत्यानाश।
पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय
शुक्रवार को स्वामी प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि, धोखा, धोखा, धोखा! सबका-साथ, सबका-विकास, सबका विश्वास का नारा महा धोखा। जिस-जिस ने दिया सरकार का साथ, उस-उस के विश्वास का कर दिया कत्लेआम। छात्रो-नौजवानों ने दिया साथ तो कर दिया सबको बेरोजगार। दलितों-आदिवासियों-पिछड़ो ने दिया साथ तो आरक्षण का कर दिया बंटाधार, जंगलराज व अपमान का हो रहे शिकार। देश की जनता ने दिया साथ तो झेल रहे हैं महंगाई की मार।
धोखा, धोखा, धोखा! सबका-साथ, सबका-विकास, सबका विश्वास का नारा महा धोखा। जिस-जिस ने दिया सरकार का साथ, उस-उस के विश्वास का कर दिया कत्लेआम। छात्रो-नौजवानों ने दिया साथ तो कर दिया सबको बेरोजगार। दलितों-आदिवासियों-पिछड़ो ने दिया साथ तो आरक्षण का कर दिया बंटाधार, जंगलराज व अपमान का हो…
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) July 14, 2023
पढ़ें :- यूपी में बदले जा सकते हैं कई जिलों के जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग को मिल सकता है नया सचिव!
इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, किसानों ने दिया साथ तो किसान हुआ तबाह, यदि कुछ बचा-खुचा, तो छुट्टा जानवरो ने कर दिया सत्यानाश। अब GST मामलों की जांच ED को सौंपकर कर दिया व्यापारियों पर वार। देश के साथ कितना घिनौना मज़ाक कि सरकार ने डाला बेच कई राष्ट्रीय सम्पत्ति व विभाग। अभी तो बेचा-सारे बंदरगाह, एयरपोर्ट, एयर इंडिया, सभी रेलवे स्टेशन, कई दर्जन ट्रेने व LIC जैसे बड़े संस्थान। आगे गलती करोगे तो ये बेच देंगे भारत देश महान?