Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: पुलिसकर्मी ने युवक को बेरहमी से पीटा, उतरवाए पैंट, अखिलेश यादव बोले-अच्छा हुआ दरोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं..

UP News: पुलिसकर्मी ने युवक को बेरहमी से पीटा, उतरवाए पैंट, अखिलेश यादव बोले-अच्छा हुआ दरोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं..

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से पुलिस महकमे की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसको देखकर विभाग को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा। दरअसल, कच्छा बनियान पहने एक पुलिसकर्मी युवक की पटे से पिटाई कर रहे हैं। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पुलिसकर्मी की इस करतूत ने विपक्ष को भी सरकार को घेरने का मौका दे दिया।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘उप्र पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी के अकार्यवाहक दरोगा जी ने अपने आराम में ख़लल पड़ने पर फरियादी जनता पर ही अपनी बेल्ट से हिसंक प्रतिक्रिया दी। अच्छा हुआ दरोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं, नहीं तो…भाजपा सरकार, जनता पर वार’।

जानिए पूरा मामला
बता दें कि, ये घटना वजीरगंज थाने की बगरैन पुलिस चौकी की बताई जा रहा है। यहां पर पुलिस चौकी परिसर में पुलिसकर्मी एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं। यही नहीं पुलिस चौकी परिसर में उसे दौड़ा दौड़ाकर पीट रहे हैं। युवक बचाने के लिए हाथ जोड़ता रहा, लेकिन पटा हाथ में लिए थानेदार उसे पीटते रहे।

कच्छा बनियान पहने हैं थानेदार
वायरल वीडियो में युवक की पिटाई करते दिख रहे पुलिसकर्मी कच्छा बनियान पहने हुए हैं। उनके हाथ में पटा है। युवक पिटाई कर रहे थानेदार से कह रहा है कि मार लो कितना मारोगे, जान से ही मार सकते हो न। घटना का वीडियो ट्वीट कर सपा मुखिया ने यूपी सरकार और पुलिस पर तंज कसा है।

Advertisement