उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार नवल किशोर (SP candidate Naval Kishore Shakya) की सभा के दौरान जय श्री राम के नारे लगाने पर युवक को सभा से बाहर निकाल दिया गया। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है। स्वतंत्रदेव सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि-
पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह
आखिर सपा को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत क्यों है?
फर्रुखाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी की सभा में जय श्रीराम का नारा लगाने वाले व्यक्ति को अपमानित कर बाहर किया गया। pic.twitter.com/oGIcD1LmwE
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) February 4, 2024
पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी
आखिर सपा को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत क्यों है? फर्रुखाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी की सभा में जय श्रीराम का नारा लगाने वाले व्यक्ति को अपमानित कर बाहर किया गया।
आपको बता दें कि फर्रुखाबाद जिले में सपा की तरफ से नवल किशोर शाक्य (SP candidate Naval Kishore Shakya) को फर्रुखाबाद से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया गया है। इसके बाद वे अपने क्षेत्र में जनसभा कर रहे थे।
इस दौरान सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य (SP candidate Naval Kishore Shakya) की सभा में एक व्यक्ति ने भाषण के दौरान जय श्री राम का नारा लगा दिया। इतने में भड़के सपा नेता ने उसे सभा से बाहर निकाल दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।