लखनऊ। यूपी (UP) में त्योहारों को देखते हुए पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। 26 जून से 31 जुलाई तक सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। यह निर्णय आने वाले त्योहारों को देखते हुए लिया गया है। इद उल अजहा, कांवर यात्रा और मुहर्रम के त्योहारों के मद्देनजर छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली
डीजीपी विजय कुमार (DGP Vijay Kumar) के निर्णय के मुताबिक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को निरस्त किया गया है। इस आदेश के बाबत एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर व आईजी रेंज के साथ ही जिलों के पुलिस कप्तान को जो आदेश भेजा गया है।
जून और जुलाई में कई त्योहार हैं जिसको देखते हुए पुलिस विभाग ने यह निर्णय लिया है। 29 जुन को मुस्लिमों का बड़ा त्योहार इद-उल-अजहा है तो वहीं जुलाई के पहले सप्ताह से सावन शुरू हो जाएगा। सावन में कांवर यात्रा का विशेष महत्व है। जगह-जगह से कांवर यात्रा लेकर कांवरिए गुजरते हैं। वहीं जुलाई में मुहर्रम है। ये सभी त्योहार बड़े त्योहार हैं। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल की गई हैं।