UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मछलीशहर के एक गांव में किशोरी के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो के बाद हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने लड़की के साथ गालीगलौच-मारपीट के साथ छेड़खानी की थी।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के साथ रहती थी। मंगलवार रात गांव के ही दबंग युवक लड़की को घर में घुस गए और उसको उठाकर ले जाने लगे। इस दौरान पीड़िता जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी। लड़की की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग हरकत में आए। उन्होंने फौरन घटनास्थल की ओर रूख किया।
थाना मछलीशहर अंतर्गत ग्राम रसूलपुर में घटित घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की बाइट। pic.twitter.com/acGLUjCPdz
— Jaunpur police (@jaunpurpolice) August 16, 2023
पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव
मौके पर ग्रामीणों को देख सभी आरोपी भाग खड़े हुए। इसके बाद पीड़िता को घर लाया गया। इस मामले में पीड़िता की मां की तरहरी पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उनको गिरफ्तार कर लिया है।