Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: जौनपुर में युवक की दिनदाहाड़े गोली मारकर हत्या, रुपयों के लेन-देन में वारदात का आरोप

UP News: जौनपुर में युवक की दिनदाहाड़े गोली मारकर हत्या, रुपयों के लेन-देन में वारदात का आरोप

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां पर एक युवक की ​दिनदाहड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम सतीश यादव है, जो छात्र नेता बताया जा रहा है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा

शुरूआती जांच में सामने आया कि रुपयों के लेन—देने में सतीश यादव की हत्या की गयी है। मृतक के परिजनों का कहना है कि बुधवार को सतीश यादव गाड़ी से जा रहे थे। इस दौरान जगत सिंह रास्ते में उसे रोककर उसकी हत्या कर दी।

थाने जा रहा था मृतक
मृतक के परिजनों का आरोप है कि, एक दिन पहले भी जगत सिंह ने मारपीट की थी। इस मामले में आज वो थाने जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Advertisement