उन्नाव। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले की ग्राम पंचायत मियागंज (Gram Panchayat Miyaganj) का नाम जल्द ही बदला जा सकता है। इसका नाम बदलकर मायागंज (Mayaganj) रखा जा सकता है। इसको लेकर उन्नाव (Unnao) के डीएम रवींद्र कुमार (DM Ravindra Kumar) ने शासन को पत्र भेजा है। बताया जा रहा है कि शासन की मुहर लगते ही मियागंज (miyaganj) का नाम बदलकर मायागंज (Mayaganj) रख दिया जाएगा।
पढ़ें :- लखनऊ में पत्थर और केमिकल से बन रही चाय पत्ती, STF ने छापेमारी कर 11 हजार किलो माल किया जब्त
बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) इससे विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान मियागंज (miyaganj) का नाम बदलने की बात कही थी। वहीं, अब इसको लेकर तैयारियां तेज हो गयीं हैं और जल्द ही इसका नाम मायागंज हो जाएगा। मियागंज ( (miyaganj) ) ग्राम पंचायत की खुली बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव बनाया गया था।
इसके बाद बीडीओ ने भी अपनी रिपोर्ट लगाकर तहसील में भेजी थी। ग्राम पंचायत, ब्लाक की रिपोर्ट के बाद तहसील ने भी खुली बैठक में मियागंज का नाम बदलने की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी। वहीं, डीएम रवींद्र कुमार (DM Ravindra Kumar) ने इसको लेकर मुख्य सचिव पंचायत राज को सभी रिपोर्ट का हवाला देते हुए पत्र लिखा है।
बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय विधायक भी नाम बदलने को लेकर कही बार कह चुके हैं। गौरतलब है कि, इससे पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया गया था। इसके साथ ही मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया गया था। वहीं फैजाबाद जिले का नाम बदल कर भी अयोध्या कर दिया गया है।