Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: ग्रामीण के बिजली मांगने पर बोले ​बीजेपी विधायक-बेटे की कसम खाकर बताओं, मुझे ही वोट दिया

यूपी: ग्रामीण के बिजली मांगने पर बोले ​बीजेपी विधायक-बेटे की कसम खाकर बताओं, मुझे ही वोट दिया

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र से बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक ग्रामीण को कसम खिला रहे हैं। दरअसल, ग्रामीण के अपने यहां बिजली लगवाने की गुहार पर वह उसे बेटे की कसम खाने के लिए कह रहे हैं।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

साथ ही कह रहे हैं कि अपेक्षा उसी से की जाती है जिसे कुछ दिया जाए। वीडियो के मुताबिक, भाजपा विधायक हाल में संपन्न वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र में अपने विकास कार्यों का जिक्र कर रहे थे, तभी एक ग्रामीण ने उनसे अपने यहां लाइट लगवाने की बात कह दी।

इस पर विधायक ने कहा ‘तुम गंगा की तरफ हाथ करके या अपने लड़के की कसम खाकर कहो कि तुमने हमें वोट दिया है, तो हम आज ही तुम्हारे घर पर लाइट लगवा देंगे। अपेक्षा उससे की जाती है जिसे आप कुछ दो।’ जब ग्रामीण ने कहा कि वह तो फरियाद कर रहा है, तो विधायक ने कहा ‘फरियाद उससे करो, जिसे तुम कुछ दो।

अगर तुमने दिया होता तो तुम्हारा मेरी छाती पर चढ़ने का अधिकार होता। आप हमें बेवकूफ बनाने का प्रयास न करो…. हमारे पिता चार बार विधायक रहे। हम विधायक बने। वहीं, विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
Advertisement