UP PCS-2023 Result: यूपी पीसीएस-2023 का रिजल्ट मंगलवार की रात घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है। प्रयागराज स्थित लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश ने मंगलवार रात इस परीक्षा में चयनित किए गए सभी 251 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी। इस परीक्षा में सहारनपुर जिले के देवबंद के रहने वाले सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉप किया है, जबकि प्रयागराज करने रहने वाले प्रेम शंकर पांडे दूसरे स्थान पर और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव को तीसरा स्थान हासिल किया है।
पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
यूपी पीसीएस-2023 में टॉपर अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट
देवबंद के रहने वाले सिद्धार्थ गुप्ता ने पीसीएस 2023 की परीक्षा में टॉप किया है
प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय सेकेंड टॉपर बने
हरदोई के सत्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर हैं
कुसमरा के शिव प्रताप ने चौथा स्थान प्राप्त किया है
बहराइच के मनोज कुमार भारती ने पीसीएस 2023 में पांचवा स्थान प्राप्त किया है
चित्रकूट के पवन पटेल छठवें स्थान पर हैं
मेरठ की शुभी गुप्ता सातवें स्थान पर हैं
अयोध्या की निधि शुक्ला आठंवें स्थान पर हैं
बिहार के बक्सर जिला निवासी हेमंत 9वें नंबर पर हैं
कासगंज के माधव उपधाय 10वें स्थान पर हैं
जौनपुर की श्वेता सिंह का चयन 11वें स्थान पर हुआ है
लखनऊ की अंजनी यादव का चयन 12 वें स्थान पर हुआ है
कुशीनगर के पूर्णेंदु मिश्रा 13वें स्थान पर
सोनीपत की मुद्रा रहेजा 14वें स्थान पर
करनाल के मयंक कुंदू 15वें स्थान पर
बहराइच की सुनिष्ठा सिंह 16वें स्थान पर
हर्षिता देवदा 17वें स्थान पर
रामपुर के विमल कुमार 18वें स्थान पर
प्रतापगढ़ के अंकित तिवारी 19वें स्थान पर
बाराबंकी के दीपक सिंह 20वें स्थान पर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि-
UPPSC की परीक्षा-2023 में सफल सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई!
पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…
गुणधर्मिता, शुचिता और पारदर्शिता के सतत् मानक गढ़ते हुए रिकॉर्ड समय में चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का अभिनंदन!
इस प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा में कुल चयनित 251…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2024
UPPSC की परीक्षा-2023 में सफल सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई!
पढ़ें :- सिंगर सिद्धू मूसेवाला और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारोपी शशांक पाण्डेय को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुणधर्मिता, शुचिता और पारदर्शिता के सतत् मानक गढ़ते हुए रिकॉर्ड समय में चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का अभिनंदन!
इस प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा में कुल चयनित 251 अभ्यर्थियों में 84 अभ्यर्थी मातृशक्ति हैं, जिन्होंने ‘हमारी बेटियां-हमारा गौरव’ को चरितार्थ करते हुए अपनी मेधा का शानदार परिचय दिया है।
प्रदेश के 68 जिलों से किसी न किसी अभ्यर्थी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने जिले-परिवार का मान बढ़ाया है। यह उत्तर प्रदेश में ‘सुरक्षा, सुशासन और समान अवसर’ की सुनिश्चितता को प्रदर्शित करता है।
सफल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!