लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच भाजपा ने अपने चुनावी अभियान को धार देने के लिए नया गीत लांच कर दिया है। सपा के चुनावी गीत “अखिलेश आए” के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी का चुनावी गीत जारी किया। इसकी जानकारी बीजेपी के उत्तर प्रदेश ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पार्टी ने दी है। ट्वीट में इस गीत के बोल लिखे गए हैं,
“प्रयागराज से मथुरा, काशी तक
लखनऊ से लेकर झांसी तक
अयोध्या से बिठूर तक
शहर-गांव सब दूर-दूर तक
गाजीपुर से गाजियाबाद से
यूपी भर में शंखनाद से
सुनाई पड़ती है यही हुंकार
यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार
#फिर_से_बीजेपी”
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
प्रयागराज से मथुरा, काशी तक
लखनऊ से लेकर झांसी तक
अयोध्या से बिठूर तक
शहर-गांव सब दूर-दूर तक
गाजीपुर से गाजियाबाद से
यूपी भर में शंखनाद से
सुनाई पड़ती है यही हुंकार
यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार#फिर_से_बीजेपी pic.twitter.com/VkvEP4ntuX— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 21, 2022
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने आज अपनी चुनाव सामग्री के साथ ही थीम सॉन्ग को भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस गाने को स्वर देने और इसे संभव बनाने वाली पूरी टीम का धन्यवाद करता हूं।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
उन्होंने कहा कि पांच साल पहले हम अपने लोक कल्याण संकल्प के साथ आगे बढ़े थे। तब हमने राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मार्ग से लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया था। बीजेपी की सरकार ने उन सभी संकल्पों को पूरा किया जो हमारी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले जनता के सामने किए थे। यूपी में हमारी सरकार ने सुरक्षा का बेहतर वातावरण दिया है। इसके अलावा प्रदेश में निवेश और रोजगार के सृजन को भी आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को अपना ध्येय वाक्य मानते हुए कार्य किया।