Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. UP Police Constable Age Limit: यू पी पुलिस में नौकरी का सपना देखने वालों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, जानिए डिटेल्स

UP Police Constable Age Limit: यू पी पुलिस में नौकरी का सपना देखने वालों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, जानिए डिटेल्स

By आराधना शर्मा 
Updated Date

UP Police Constable Age Limit: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है। यूपी पुलिस भर्ती को लेकर आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे युवाओं की मांग को प्रदेश की योगी सरकार ने मान लिया है। अब अधिकतम आयु सीमा को 22 वर्ष से बढाकर 25 वर्ष कर दिया गया है।

पढ़ें :- IDBI Bank Recruitment: आईडीबीआई बैंक ने 1 हजार से भी ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

बताते चलें कि यूपी पुलिस ने कॉन्स्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए हाल ही में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यह भर्तियां पुरुष और महिला कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर इस भर्ती से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं और अभ्यर्थी इसी के जरिए आवेदन भी कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण तारीखें

योग्यता और आवेदन शुल्क

यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और इंटरमीडिएट पास योग्यता होना चाहिए। वहीं अगर बात करें आवेदन शुल्क की तो यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती के लिए आवेदकों को 400 रुपये का आवेदन भुगतान अदा करना होगा।

पहले इतनी थी आयु सीमा

अब तक आवेदन करने वाले युवा की उम्र 18 साल से कम और 22 साल निर्धारित की गई थी। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी गई है। हालांकि, अब सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में निर्धारित आयु सीमा से तीन साल की छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को निर्देश दिए हैं।

 

पढ़ें :- 16 November ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं

 

Advertisement