अमेठी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के बीच अमेठी संसदीय क्षेत्र के हर घर को सेनेटाइज कराने का फैसला लिया है। राहुल गांधी के निर्देश के बाद मंगलवार से ये काम शुरू हो गया है। छोट—छोटे टैंकरों के जरिए सैनिटाइजेशन अभियान शुरू कर दिया गया है। एक दिन पहले राहुल गांधी एक टैंकर सेनेटाइजर भेजा था।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राहुल गांधी का ये बड़ा कदम बताया जा रह है। अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में सभी नेतागढ़, पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर गांव और कस्बों को सेनेटाइज कर रहें है।
प्रदीप सिंघल ने बताया कि बहादुरपुर की कासिमपुर ग्राम सभा के पूरे हकीम, नगड़ैयापुर सहित कई गांवों को सेनेटाइज किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में 20 हजार मास्क का वितरण कराया जा रहा है और जल्द ही दवाओं की किट भी वितरित की जाएंगी।
बता दें कि, राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हारने के बाद यहां से अपना रिश्ता पहले की तरह ही बनाए हुए हैं। चुनाव हारने के महज 3 महीने बाद ही राहुल गांधी जहां अमेठी आए थे। वहीं प्रियंका और सोनिया भी अमेठी आ चुकी हैं। दरअसल, हर मौके पर राहुल गांधी अमेठी की जनता की मदद करते हुए दिखते हैं।