Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Rain Alert : यूपी प्री-मानसून दस्तक कल, सोमवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

UP Rain Alert : यूपी प्री-मानसून दस्तक कल, सोमवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार 14 जून से प्री-मानसून दस्तक देगा। इसके साथ ही रविवार से पूर्वांचल में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। सोमवार से प्रदेशभर में जमकर वर्षा के पूर्वानुमान हैं। इस बार सामान्य से अधिक बरसात की स्थिति बन रही है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को पूर्वी यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है, लेकिन उमस से राहत नहीं मिलेगी।

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 जून से पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों में बूंदाबांदी और आंधी-तूफान जैसी गतिविधियों की शुरुआत हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है। विशेष रूप से पूर्वांचल के 35 जिलों जिसमें गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती आदि शामिल हैं में तेज हवाएं, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

उत्तराखंड के  कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी 

उत्तराखंड में 17 जून तक बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने आज नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है।

पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद
Advertisement