Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Rain Update : यूपी की राजधानी लखनऊ और कानपुर समेत 14 ज़िलों में तेज आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट

UP Rain Update : यूपी की राजधानी लखनऊ और कानपुर समेत 14 ज़िलों में तेज आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather : मौसम विभाग (Meteorological Department)  ने यूपी राजधानी लखनऊ (UP Capital Lucknow) समेत 14 जिलों में आज सोमवार को बारिश और आंधी के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र (Weather Centre Located at Amausi) के अनुसार, सोमवार की सुबह से ही पश्चिमी यूपी (Western UP) , बुंदेलखंड (Bundelkhand) के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। शाम तक लखनऊ और कानपुर भी चक्रवाती मौसमी (Cyclonic Weather) परिस्थितियों के जद में आ जाएंगे। सहारनपुर, में आकाशीय बिजली, हल्की से मध्यम बारिश और आंधी (40-60 KMPH) की संभावना है। वहीं बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की बारिश के साथ अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

एक के बाद दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance Active)  होने से मौसम तेजी से बदला है। इसकी एक वजह यह भी है कि पहले से मौजूद दो चक्रवाती परिस्थितियों से इसका मेल हो गया है। अरब सागर (Arabian Sea) की नमी यह चक्रवाती हवा तेजी से खींच रही है। नतीजतन नोएडा में 78 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी आई। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र (Weather Centre Located at Amausi) के अनुसार सोमवार की सुबह से ही पश्चिमी यूपी (Western UP) , बुंदेलखंड (Bundelkhand) के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। शाम तक लखनऊ (Lucknow) और कानपुर (Kanpur) भी चक्रवाती मौसमी परिस्थितियों के जद में आ जाएंगे।

अमौसी स्थित मौसम केंद्र (Weather Centre Located at Amausi) के अनुसार मध्य पाकिस्तान के ऊपर निचले क्षोभमंडल में एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है। दूसरी ओर अपने देश में हरियाणा के ऊपर भी ऐसी ही चक्रवाती स्थिति बनी हुई है। इन दोनों के बीच एक ट्रफ बन गया है। इसी बीच मध्य क्षोभमंडल में उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance Active) हो गया। अब यह विक्षोभ यूपी में सक्रिय हो चुका है। इसने अरब सागर (Arabian Sea) की ओर से आ रही नम हवाओं को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। इससे इस हवा की चक्रवाती स्थिति को और ताकत मिलती जा रही है।

मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार तीन जून तक यह परिस्थिति अपने चरम पर होगी। ऐसे में प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में आंधी, बारिश या तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। कहीं कहीं बिजली या ओले गिरने का भी अलर्ट है।

सबसे गर्म जिला रहा बांदा, 44 डिग्री पहुंचा पारा मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, रविवार को सबसे गर्म जिला बांदा रहा। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी बीएचयू में 41.8, गाजीपुर में 41.8, झांसी में 41.5 और बलिया में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। लखनऊ में 39.7 और कानपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त
Advertisement