लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमते ही कर्फ्यू में छूट दी जाने लगी है। अनलॉक की प्रक्रिया के तहत शनिवार को प्रदेश के दो जिलों को कोरोना गाइडलान के अनुसार छूट दी गयी है। कोरोना के कम होते संक्रमण दर को देखते हुए अब बरेली और बुलंदशहर को भी आंशिक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई है।
पढ़ें :- Pak Airstrike in Afghanistan: पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान में किया हवाई हमला; महिलाओं-बच्चों समेत 15 लोगों की मौत
इन जिलों में भी कोविड के सक्रिय मामले 600 से कम हो गए। अब राहत पाने वाले जिलों की कुल संख्या 67 हो गई है। बता दें कि, इस दौरान साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। सोमवार से इन दोनों जिलों को भी सप्ताह में पांच दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी।
इन जिलों में साप्ताहिक व रात्रिकालीन बंदी सहित अन्य सभी कोविड प्रोटोलाल लागू रहेंगे। बता दें कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गयी है। कोरोना संक्रमण के मामले में कमी को देखते हुए सरकार लॉकडाउन में ढील दे रही है।