Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP School Reopen News : यूपी में सोमवार 14 फरवरी से खुलेंगे नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूल, जानें लेटेस्ट अपडेट

UP School Reopen News : यूपी में सोमवार 14 फरवरी से खुलेंगे नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूल, जानें लेटेस्ट अपडेट

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP School Reopen News : कोरोना महामारी की तीसरी लहर कमजोर पड़ता देख एक बार फिर योगी सरकार ने सभी स्कूलों को फिर से खोलने का बड़ा फैसला लिया है। 14 फरवरी यानी सोमवार से राज्य में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल जाएंगे। हालांकि स्टूडेंट्स को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। अपर  मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

 

विद्यार्थियों को भौतिक रूप से कक्षाओं में पढ़ने आना होगा। आनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी। पिछले सप्ताह कक्षा नौ से लेकर इंटरमीडिएट तक के माध्यमिक स्कूल, विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों को खोलने का फैसला लिया गया था।

कोरोना वायरस संक्रमण में लगातार आ रही कमी

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल के साथ सोमवार से सभी स्कूल खोले जाएंगे। अभी तक आनलाइन कक्षाएं चल रही थीं, लेकिन अब कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कक्षाएं शुरू की जाएंगी। अब आनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

यूपी के अलावा दिल्ली में भी पिछले सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूल खुल गए हैं। हालांकि अभी दिल्ली में अभी 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल ही खोले गए हैं। आदेश के मुताबिक स्कूलों के लिए कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य है। साथ ही बच्चों को अभी भी मास्क पहनना होगा। सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग का भी विशेष ध्यान देना होगा। 7 फरवरी से पहले सभी बच्चों की क्लास ऑनलाइन हो रही थी। अब उन्हें लंबे समय बाद कैंपस में क्लास करने का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश ने अन्य राज्यों के स्कूल खोलने के बाद यह फैसला लिया है।

जिम संचालकों को मिली राहत

यूपी में जिम संचालकों को भी राहत दी गई है। अब जिम खोले जा सकते हैं, लेकिन स्विमिंग पूल और वाटर पार्क पूर्व की तरह बंद रहेंगे। वहीं रेस्टोरेंट, होटल के रेस्टोरेन्ट, सिनेमा हाल अपनी छमता के साथ संचालित होंगे। यहां पर भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही कोविड गाइलाइन का पालन करना होगा। दूसरी तरफ सरकारी और निजी कार्यालयों को भी राहत दी गई है। अब यहां 100 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम किया जा सकता है।

 

पढ़ें :- Bihar News: पटना में बीपीएससी अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़कर पीटा
Advertisement