UP School Summer Vacation: यूपी के सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्यिों का एलान हो गया है। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक छुट्यिों की घोषणा की गई है। छुट्यिों को लेकर ये आदेश यूपी बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज सचिव की तरफ जारी किया गया है, जिसके अनुसार यूपी शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 20 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक निर्धारित है।
पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी
दरअसल, यूपी में बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए छुट्यिों की घोषणा की गई है। हालांकि कई राज्यों में पहले ही गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों का एलान कर दिया गया था। इसके साथ ही वाराणसी जिलाधिकारी ने गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद करने आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल को बंद करने के आदेश दिया है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार सीबीएसई, यूपी बोर्ड और आइसीएस बोर्ड के सभी स्कूल बंद किए जाएंगे।