Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Big News of UP : यूपी में 23 अगस्त की शाम को खुलेंगे स्कूल, छात्र देखेंगे चंद्रयान- 3 लाइव लैंडिंग, आदेश जारी

Big News of UP : यूपी में 23 अगस्त की शाम को खुलेंगे स्कूल, छात्र देखेंगे चंद्रयान- 3 लाइव लैंडिंग, आदेश जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP School Time Change : यूपी ( UP) की योगी सरकार (Yogi Government) ने बुधवार (23 अगस्त) की शाम को एक घंटे के लिए सभी स्कूल खोले जाने की आदेश दिए हैं। इस दौरान प्रदेश के सभी बच्चों को चंद्रयान -3 (Chandrayaan-3)  मिशन की लाइव लैंडिंग यूट्यूब और टीवी के माध्यम से दिखाई जाएगी। इस बारे में महानिदेशक स्कूल शिक्षा (Director General of School Education) और राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय (State Project Director Office) की ओर नोटिस जारी करके जानकारी दी गई है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

5:15 से 6:15 तक खुलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद (Uttar Pradesh Director General of School Education Vijay Kiran Anand) ने बताया कि 23 अगस्त को शाम 5:15 से 6:15 तक स्कूल खोले जाएंगे। बच्चों को चंद्रयान 3 मिशन का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। इस दौरान सभी स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के साथ सभी शिक्षक भी शामिल होंगे। जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि भारत के चंद्रयान-3 की उतरना एक यादगार अवसर है, जो न केवल जिज्ञासा को बढ़ावा देगा साथ ही हमारे युवाओं के मन में एक जुनून भी जगाएगा। यूपी के अपर राज्य परियोजना निदेशक मधुसूदन हुलगी की तरफ से आदेश जारी किया गया है। इसमें स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में स्टूडेंट्स और टीचर्स को विशेष सभा का आयोजन कर इस लाइव टेलीकास्ट में शामिल होने की बात कही गई हैं।

ऐसे देख सकेंगे सीधा लाइव प्रसारण

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

अपर सचिव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अवगत कराया गया है कि 23 अगस्त 2023 को शाम 5:27 बजे चंद्रयान-3 का चन्द्रमा पर उतरने का लाइव प्रसारण होगा. ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर इसे लाइव देख सकेंगे। ISRO ने कहा कि चंद्रमा की सतह पर उतरने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बुधवार शाम 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा।

बता दें कि इससे पहले चंद्रयान-2 मिशन साल 2019 में भेजा गया था। लेकिन ये लैंडर चंद्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे यह मिशन के सॉफ्ट लैंडिंग लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहा था।

आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके लाइव देख सकते हैं… लाइव प्रसारण 23 अगस्त 2023 की शाम 5 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा…

ISRO की वेबसाइटisro.gov.in 

YouTube परhttps://www.youtube.com/watch?v=DLA_64yz8Ss

Facebook परhttps://www.facebook.com/ISRO

या फिर डीडी नेशनल टीवी चैनल पर

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
Advertisement