Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी : ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 25 व 26 मई को

यूपी : ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 25 व 26 मई को

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में ग्राम पंचायत प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य 25 व 26 मई को शपथ लेंगे व पहली बैठक की तारीख 27 मई तय की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। 24 मई को जिलाधिकारी ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी करेंगे। शपथ ग्रहण वर्चुअल माध्यम से संपन्न होगा।

पढ़ें :- भाजपा की झूठी सरकार को जनता के सच्चे सवालों को सामना करना पड़ेगा...आगरा में बोले अखिलेश यादव

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 29 अप्रैल को ही चार चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं। बता दें कि मतगणना 2 मई को प्रारंभ हुई थी। मतगणना शुरू होने के करीब 20 दिनों के बाद ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तारीख तय हुई है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शपथ ग्रहण आगे बढ़ाया गया है।

Advertisement