नई दिल्ली। यूपी-उत्तराखंड चुनाव 2022 के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) का एक ऐसा वीडियो सामने आय़ा है। जो कांग्रेसियों को खुश होने का मौका दे दिया है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
इस वीडियो (Video) को एमपी कांग्रेस (MP Congress) के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। वीडियो में चौहान से एक शख्स यूपी और उत्तराखंड (UP- Uttarakhand Election) में बीजेपी की स्थिति के बारे में बता रहे हैं। इस वीडियो को कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो में चौहान कहते हैं कि मुझे यूपी में कोई संदेह नहीं लगता है। उत्तराखंड में भी बीजेपी ही है, लेकिन थोड़ा मुकाबला है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साध रही है।
यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की बेहद कमजोर स्थिति की जानकारी देते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
“बीजेपी तो गई” pic.twitter.com/ucm7vHUyxr
— MP Congress (@INCMP) February 10, 2022
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद सीएम शिवाराज सिंह चौहान ने हरिद्वार में सफाई देते हुए कहा कि यह मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं। बीजेपी को उत्तराखंड में पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें मिलेंगी। मैं पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हूंगा।
शिवराज के मंत्री की भी फिसली जुबान, कांग्रेस की बनवाई सरकार
शिवराज सरकार में मंत्री का एक और वीडियो शेयर करते हुए एमपी कांग्रेस ने लिखा है कि यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की बेहद कमजोर बताया है। इस वीडियो में मंत्री कहते हैं कि बीजेपी तो गई। इससे पहले मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की बीते गुरुवार को जुबान फिसल गई थी। उन्होंने 5 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी। इस दौरान उनसे 5 राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर सवाल किया गया।
#मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जो सिंधिया समर्थक मंत्री हैं कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं यह बीजेपी के बारे में क्या कह गए ….@GovindSingh_R @JM_Scindia @tulsi_silawat @PMuralidharRao @jitupatwari @LambaAlka @vikasbha pic.twitter.com/cyYXfPTCe6
पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो
— SALIM.AJMERI (@SalimAjmeri_) February 11, 2022
इस पर गोविंद ने कहा कि राम मंदिर पीएम मोदी के सहयोग से और सीएम योगी के विशेष प्रयास से बना रहा है। तो चाहे उत्तराखंड हो चाहे गोवा हो, चाहे पंजाब हो या उत्तर प्रदेश हो सब जगह कांग्रेस का बहुमत होगा और कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इसके बाद जब उन्होंने अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने अपना बयान बदलते हुए कांग्रेस की जगह भाजपा कहा।