UP Weather Alert : पूरा उत्तर प्रदेश गर्मी से बेहाल है। कई जगह तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने अब से कुछ देर पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज व बिजली चकमने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों में मौसम बदलेगा।
पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित
सबसे ज्यादा असर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाके में देखने को मिलेगा। आज भी प्रदेश के कुछ जिलों मे बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।