Cyclone Fengal Update: साइक्लोन फेंगल बंगाल की खाड़ी में तेज हो रहा है। जिसका असर देश के विभिन्न हिस्सों में दिखना शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के तटीय इलाकों, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश प्रदेश में अगले 48 घंटों में फेंगल के चलते तेज हवाओं के साथ भारी बरसात होगी। इन इलाकों में बाढ़ की भी चेतावनी दी गई है। वहीं, यूपी समेत उत्तर भारत में इसका असर देखने को मिल सकता है।
पढ़ें :- यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 50 से ज्यादा जिले शीतलहर की चपेट में, अगले 2 दिनों तक जारी रहेगा ठंड का कहर
जानकारी के मुताबिक, साइक्लोन फेंगल के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु के तटीय इलाकों और पुडुचेरी को लेकर चेतावनी जारी की गयी है। इन जगहों पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पुडुचेरी के गृहमंत्री ए नामासिवायम ने यहां के सभी स्कूलों में अगले दो दिन के लिए छुट्टी का ऐलान किया है। चेन्नई क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में गहन दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यह नागापट्टिनम दक्षिण पूर्व से अभी करीब 310, पुडुचेरी दक्षिण पूर्व से 410 किमी और चेन्नई से 480 किमी की दूरी पर है।
क्षेत्रीय मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि फेंगल तूफान श्रीलंका तट से होते हुए लगभग उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। अगले 12 घंटों के दौरान एक साइक्लोन में बदल जाएगा। इसके मुताबिक 30 नवंबर की सुबह के आसपास यह गहन दबाव क्षेत्र के रूप में कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों को पार करेगा। इस दौरान 50-60 से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। 29 और 30 नवंबर को तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में तेज से काफी तेज बरसात हो सकती है।
यूपी में फेंगल बढ़ाएगा ठिठुरन
पहाड़ों पर बर्फबारी से यूपी में ठंड बढ़ने लगी है, जबकि फेंगल तूफान की वजह से प्रदेश में पूर्वी हवाएं दस्तक दे सकती हैं। इस साइक्लोन की वजह से तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में लगातार 30 नवंबर तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 नवंबर को यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर में सर्दी बढ़ सकती है जिसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28° सेल्सियस एवं 12° सेल्सियस के आसपास रहेगा।
पढ़ें :- UP School Closed : यूपी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने कई जिलों के स्कूलों में लगाया ताला
मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने के साथ ही पश्चिमी-पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा होने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 30 नवंबर को मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। राज्य के अलग-अलग स्थानों पर देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई जिलों में कोहरा का असर देखने को मिल सकता है। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रह सकता है।