UP Weather Report 22 July 2022: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से लगातार बारिश देखने को मिल रहा है। अब झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने आशंका जताया है कि भारी का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। वहीं बरिश के कारण देश के कई जगहों पर बाढ़ आ गया है। जिसके बाद वहां के परिजनों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है।
पढ़ें :- अजमेर शरीफ विवाद पर बोले सपा नेता राम गोपाल यादव, 'छोटे-छोटे जज देश में आग लगवाना चाहते हैं'
मौसम विभाग ने बताया कि देश के कई हिस्सों में बारिश कि सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिल्ली, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, आदि प्रदेशों में जोरदार बारिश होगी।
यूपी में पिछले एक महीने में 20 फीसदी भी बारिश नहीं हुई है. यही वजह है कि यूपी के किसान काफी परेशान हैं। खास तौर पर वो किसान जो धान की खेती करते हैं। धान को ज्यादा पानी की जरूरत होती है लेकिन बारिश ना होने से धान की खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है।