लखनऊ। लखनऊ समेत मध्य यूपी में आज से बारिश रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसके असर से पूर्वी उत्तर प्रदेश भी अछूता नहीं रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Zonal Meteorological Center) के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Meteorologist Atul Kumar Singh) के मुताबिक, यूपी के अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी यूपी (Western UP) में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे हालात सात दिसंबर तक बने रह सकते हैं।
पढ़ें :- UP Winter Alert : यूपी वाले निकाल लें स्वेटर और कंबल; अगले 48 घंटों से होने लगेगा ठंड का एहसास
बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बना हुआ है। इसका क्षेत्र पश्चिमी यूपी (Western UP) और आसपास है। इसके कारण मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, छह और सात दिसंबर के करीब मिचौंग तूफान (Michong Storm) की वापसी होगी। इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाके में इसका असर देखने को मिलेगा।
सात दिसंबर के करीब मिचौंग की
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior meteorologist Atul Kumar Singh) के मुताबिक, छह और सात दिसंबर के करीब मिचौंग की वापसी होगी, इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाक में इसका असर देखने को मिलेगा।