Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Update : 14 और 15 सितम्‍बर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather Update : 14 और 15 सितम्‍बर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather Update : दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून विदाई की बेला की चल रही है। इससे पहले यूपी में मेहरबान होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले सप्‍ताह यूपी विभिन्न जिलों में भारी बारिश होने की उम्‍मीद जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में लगातार दो-तीन दिन तक बारिश का सिलसिला चल सकता है।

पढ़ें :- Bahraich News: घाघरा नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत,बहन की विदाई करवाने आए थे तप्पेसिपाह

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जे.पी.गुप्‍ता ने बताया कि मानसून की टर्फ लाइन ऊपर आएगी और यूपी से होकर गुजरेगी। आगामी 14 और 15 सितम्‍बर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। अवकाश प्राप्‍त उप निदेशक सी.पी.श्रीवास्‍तव ने कहा कि इस बारिश से धान की फसल को फायदा हो सकता है।

35 साल बाद सामान्‍य से कम बारिश

राज्‍य में जून से आठ सितम्‍बर तक 47.7 प्रतिशत यानी 699.0 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। जबकि महज 333.9 मिली बारिश हुई। कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त मनोज सिंह का कहना है कि पिछले 35 साल में हर महीने सामान्‍य से कम बारिश हुई है।

‘का बरखा जब फसल सुखानि’

पढ़ें :- जो लोग मन मर्जी करते थे उनको 140 करोड़ लोगों के मन की बात करनी पड़ेगी...अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर निशाना

अवधी भाषा के  साहित्यकार डा. रामबहादुर मिश्र कहावतों के हवाले से कहते हैं- ‘का बरखा जब फसल सुखानि।’ उन्होंने बताया कि मघा नक्षत्र में इस बार बारिश नहीं हुई जबकि कहावत कही जाती है-‘मघा के बरसे, माता के परसे’ अर्थात जैसे मां थाली परोसे तो भूख शांत होती है, वैसे ही मघा नक्षत्र में बारिश से धरती तृप्त होती है। उन्होंने कहा कि ‘कास’ एक किस्म की घास होती है जब गांवों व खेतों में यह घास फूलने लगे तो समझ लीजिए कि अब बारिश के आसार नहीं है।

ये हैं40 प्रतिशत से कम बारिश वाले 28 जिले

मिर्जापुर, हरदोई, बहराइच, उन्नाव, सम्भल, बरेली, बुलंदशहर, मऊ, अमेठी, पीलीभीत, बलिया, शामली, बस्ती, अमरोहा, गोण्डा, रामपुर, संत कबीरनगर, शाहजहांपुर, बागपत, कानपुर देहात, कौशाम्बी, रायबरेली, जौनपुर, चंदौली, कुशीनगर, फरूखाबाद, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद हैं।

Advertisement